साइबर फ्रॉड का है डर… फेक नंबर से आ रही है कॉल, तो करें ये काम…

[ad_1]

उधव कृष्ण/पटना. सूबे में तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों पर नकेल कसने के लिए अब थानों को भी मोबाइल सिम ब्लॉक करने का अधिकार होगा. अगर किसी मोबाइल का इस्तेमाल किसी साइबर अपराध में, फ्रॉड में या अन्य अपराध में हुआ है, तो इन्हें सीधे थाना स्तर से ही ब्लॉक कराया जा सकेगा. बता दें कि राज्य के सभी थानों के अलावा 44 साइबर थानों को भी जल्द ही यह अधिकार होगा कि वे किसी भी फ्रॉड कॉलर के नंबर को फरियादी के बयान पर ब्लॉक कर सकें.

राज्य में कोई भी थाना केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय के अधिकृत वेबसाइट ‘संचार साथी’ के पोर्टल पर लॉग-इन करके संदिग्ध नंबर के सिम को ब्लॉक कर सकेंगे. बता दें कि यह अधिकार मिलने से ठगी में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नंबरों को तुरंत ब्लॉक कराने में भी सहायता होगी. इसके अलावा ठगी के नेटवर्क पर नकेल कसने में भी तेजी आएगी. बताते चलें कि अभी तक ऐसे नंबरों को ब्लॉक करने के लिए ईओयू के माध्यम से केंद्रीय मंत्रालय को भेजा जाता था. इस प्रक्रिया में अधिक समय लगने से साइबर अपराधियों को बचकर निकलने का मौका मिल जाता है.

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
म्यूच्युअल लीगल एस्सिटेंट ट्रिटी नाम का विशेष पोर्टल तैयार किया गया है. इस पर ईओयू समेत कोई भी जांच एजेंसी जिस सोशल साइट कंपनी से जो जानकारी चाहिए या किसी सोशल एकाउंट के खिलाफ जो भी कार्रवाई करनी है, उसका पूरा विवरण अपलोड किया जाएगा. यह जानकारी सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल के पास भी भेजी जाएगी. वहां से संबंधित सोशल साइट कंपनी के मुख्यालय जाएगी. इससे बहुत कम समय में वांछित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. जैसे उक्त अकाउंट कहां और किस आईपी एड्रेस से चलाया जा रहा है, लोकेशन इत्यादि. इससे एक और फायदा यह होगा कि अगर कोई सोशल एकाउंट हैक हो गया है, तो उसे भी आसानी से रिकवर कराया जा सकेगा.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Cyber Crime News, Local18, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link

Leave a Comment