[ad_1]
जगबीर घनघस/भिवानी : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक पर कुछ आरोपी फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. फायरिंग के दौरान 3 गोलियां युवक को लगी. इसी दौरान एक महिला युवक को बचाने के लिए आरोपियों पर लाठी लेकर हमला बोल देती है. हलांकि आरोपी उस महिला पर भी फायरिंग करते हैं. लेकिन फिर वह वहां से फरार हो जाते हैं. यह वायरल वीडियो हरियाणा के भिवानी का है. युवक हरिया को बचाने वाला कोई और नहीं उसकी मां शंकुतला है.
हरिया को लगी हैं 3 गोलियां
भिवानी शहर की डाबर कॉलोनी में सुबह करीब 8 बजे 4 बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए. बदमाशों ने घर के बाहर खड़े युवक हरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.एक के बाद एक करके बदमाशों ने हरिया पर 8 से 10 फायर किए. 3 गोलियां युवक हरिया को लगी. तभी मकान से निकलकर उसकी मां शंकुतला बाहर आई और लाठी लेकर बदमाशों को खदेड़ा. फिर भी बदमाशों ने महिला के ऊपर भी फायरिंग की. लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों को खदेड़ दिया.
यह भी पढ़ें : मछुवारे के जाल में फंसा दुनिया का सबसे जहरीला और दुर्लभ सांप, काटते ही मौत!
मां ने बचाई बेटे की जान
शंकुतला ने बताया कि वह अपने पशुओं के बाड़े में झाड़ू लगा रही थी. उनके पड़ोस में शादी थी. तभी उसे पटाखे चलने की आवाज आती है. वह सोचती हैं कि शादी में कोई पटाखे बजा रहा होगा. तभी वो बाहर आती है कि वो पटाखे बजाने वाले को रोके, ताकि इनसे उनके पशु ना डरें. पर जब बाहर आती हैं तो देखती हैं कि यहां पटाखे नहीं, बल्कि कुछ बदमाश उसके बेटे हरिया पर गोलियां दाग रहे थे. तभी वो उन बदमाशों पर अपने झाड़ू व डंडे से हमला करती है. शकुंतला बता रही है कि एक बदमाश ने उसकी तरफ़ भी फ़ायरिंग की पर वो डरी नहीं. शकुंतला ने कहा कि ये उसका बेटा था, पर किसी और पर भी कोई ऐसे हमला करता और उसे पता चलता तो वो उसे भी बिना डरे अपने बेटे की तरह जान की परवाह किए बिना बचाती.
यह भी पढ़ें : दिसबंर में बन रहे यह चार योग, इन तीन राशि वालों की बल्ले-बल्ले, करियर और बिजनेस में मिलेगी सफलता!
.
Tags: Bhiwani News, Crime News, Firing, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 15:53 IST
[ad_2]
Source link