[ad_1]
हाइलाइट्स
अलवर के रामगढ़ इलाके में हुई वारदात
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
भारी पुलिस फोर्स के बनी हुई है तनावपूर्ण शांति
अलवर. राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके के कोटा खुर्द गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद और आपसी रंजिश को लेकर आज खूनी जंग हो गई. इस जंग में जमकर हुई फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को पहले रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उनको अलवर रेफर कर दिया गया है.
घायलों का अलवर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक के शव का रामगढ़ में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. एक घायल के परिजन का आरोप है एक्सीडेंट में सरपंच पक्ष के एक बच्चे की मौत हो गई थी. उसके बाद उनके द्वारा यह झगड़ा किया गया.
भोलू खान और जावेद खान पक्ष में हुआ झगड़ा
पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने बताया कि रामगढ़ थाना इलाके के कोटा खुर्द गांव में भोलू खान और दूसरे पक्ष के जावेद खान के बीच में हुए विवाद के बाद फायरिंग हो गई. इस दौरान हुई फायरिंग में भोलू खान के बेटे आकिब खान की मौत हो गई है. इस जंग में दोनों पक्षों के करीब डेढ़ दर्जन अन्य लोग घायल हो गए. उनको अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
हालात को देखते हुए बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल
वारदात से गांव में अफरातफरी मच गई. पहले ग्रामीणों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन जब पार नहीं पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही वहां खूनी संघर्ष शुरू हो गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू किया. लेकिन वहां तनाव के हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बहरहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
.
Tags: Alwar News, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 17:37 IST
[ad_2]
Source link