इंडिया टीवी चुनाव मंच: चुनावी वादों और घोषणाओं पर भिड़ गए बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और कांग्रेस के अतुल

[ad_1]

इंडिया टीवी चुनाव मंच पर भिड़ गए बीजेपी और कांग्रेस - India TV Hindi

Image Source : SCREENSHOT
इंडिया टीवी चुनाव मंच पर भिड़ गए बीजेपी और कांग्रेस

Chunav Manch: राजस्थान का चुनावी समर सातवें उफान पर है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने तरकश में रखे अपने सभी तीर छोड़ दिए हैं। मैदान पर जबरदस्त माहौल देखने को मिले रहा है। इसी बीच इंडिया टीवी के चुनावी मंच कार्यक्रम में बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल पाटिल के बीच बहस देखें को मिली। दोनों नेताओं के बीच अपने चुनावी वादे और घोषणाओं को लेकर कमान खिंच गई। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यहां की सरकार केवल और केवल तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। लेकिन यहां की सरकार मौन होकर बैठी रहती है।

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के लिए काम किया है। बस बीजेपी वालों को इसी बात से दिक्कत है। इन्हें यह हजम नहीं हो रहा है कि कैसे कांग्रेस की सरकार जनता के लिए कम कर रही है। इन्हें हजम नहीं हो रहा है कि कैसे यहां की महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहे हैं। इन्हें हजम नहीं हो रहा है कि कैसे प्रदेश की जनता को 25 लाख का बीमा दे सकती है। इन्हें हजम नहीं हो रहा है कि कैसे हम प्रदेश को सात गारंटियां दे रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल पाटिल ने कहा कि चुनावी राज्यों में बीजेपी के अलावा ED भी इन्हीं की तरफ होकर लड़ती है। 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Comment