Gaya News: निरीक्षण करने पहुंचे केके पाठक तो छात्र और कमरों से ज्यादा शौचालय मिले, प्रिंसिपल ने बताई ये वजह

[ad_1]

गया: बिहार में शिक्षा व्यवस्था की सेहत सुधारने के लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) जोरशोर से लगे हैं. शुक्रवार (03 नवंबर) को केके पाठक अचानक गया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पहुंच गए. इस दौरान गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, आरडीडी और जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. केके पाठक ने सबसे पहले क्लास रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डायट के प्रिंसिपल की जमकर क्लास लगाई.

डायट परिसर में अनगिनत शौचालय देख केके पाठक पूछ बैठे यहां कमरे और छात्र से ज्यादा तो शौचालय बने हैं. इस पर बताया कि पितृपक्ष मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को ठहरने की यहां व्यवस्था की गई थी. उसी दौरान शौचालय का निर्माण कराया गया था. इस पर उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला कब का खत्म हो चुका है. इतने शौचालय को यहां से हटवाइए.

जब हम रिटायर्ड हो जाएंगे न तब आप डायरेक्टर बनना

स्कूल भवन के पीछे नालियों के ऊपर उगे झाड़ियों की ओर आगे गए उसके बाद डायट के प्रिंसिपल को बुलाया. कहा कि अंदर आइए इसे साफ करवाइए, इससे कितने मच्छर आते होंगे. केके पाठक ने कहा कि जब हम रिटायर्ड हो जाएंगे न तब आप डायरेक्टर बनना. डायट में छात्रों के लिए बने कंप्यूटर लैब कक्ष पहुंचे. खाली पड़े लैब को देख प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार शुक्ला को फटकार लगाई.

बच्चों को कंप्यूटर पर नाम लिखना सिखा दीजिए…

केके पाठक ने पूछा कि बच्चे कहां हैं? कब आते हैं? बच्चे साल में एक बार पढ़ने आते हैं क्या? आज किस लिए छुट्टी है? यह भी पूछ दिया कि रजिस्टर या कंप्यूटर लैब में पढ़ते हुए की तस्वीर है तो दिखाओ? सभी 40 के 40 कंप्यूटर खाली पड़े हैं. प्रिंसिपल से केके पाठक ने कहा कि कम से कम एक दिन भी पढ़ा दिया कीजिए. बच्चों को कंप्यूटर पर नाम लिखना ही सिखा दीजिए.

यह भी पढ़ें- Bihar: प्रशांत किशोर ने समझाया चट-पट और झट का ‘मतलब’, कहा- ‘ये सब कुछ तेजस्वी यादव ने अपने जीवन में पाया’

[ad_2]

Leave a Comment