बेटी बोली-पापा घर आओ तो समोसे लाना, पिता लौटे तो रानी बिटिया की मिली लाश

[ad_1]

हाइलाइट्स

डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर हुई घटना
पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपा
वारदात के समय मां भी पिता के साथ बाहर गई हुई थी

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में आज एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. युवती की डेढ़ माह बाद शादी होने वाली थी. बेटी को फंदे पर लटके देखकर परिजनों का दिल दहल गया और वहां कोहराम मच गया. सुसाइड के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना कोतवाली इलाके के सलाटवाडा मोहल्ले में हुई. वहां एक युवती ने मंगलवार को सुबह-सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी. पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया कि सलाटवाड़ा मोहल्ला निवासी विनोद वैष्णव अपनी पत्नी और बेटे के साथ धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ससुराल गए थे.

पिता को समासे लाने के लिए कहा था
पीछे से घर पर उनकी 23 वर्षीय बेटी प्रांजल और उसके अंकल घर पर थे. कुछ समय बाद उसके अंकल भी काम पर चले गए. सुबह करीब 10 बजे प्रांजल ने पिता विनोद को फोन कर पूछा की कब लौटोगे. पिता विनोद ने कहा कि 20 मीनट में घर पहुंच जाएंगे. प्रांजल ने कहा कि पापा भूख लग रही है बाजार से समोसे लेते आना. पिता ने कहा कि एक बार घर आता हूं फिर ले आऊंगा. 20 मिनट बाद विनोद वैष्णव, उनकी पत्नी और बेटा घर पहुंचे.

घर खोला तो बेटी फंदे पर लटकी मिली
उन्होंने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो प्राजंल फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. उसकी मौत हो चुकी थी. यह देखकर पूरा परिवार सदमे आ गया और वहां कोहराम मच गया. परिवार के लोगों ने मिलकर प्रांजल को फंदे से नीचे उतारा और उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया.

आगामी 4 दिसंबर को शादी होने वाली थी
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मौका मुआयना किया. प्रांजल की आगामी 4 दिसंबर को शादी होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. सभी प्रकार की बुकिंग हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की विभिन्न एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.

Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news, Suicide

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

pagcor meaning