पुराने नोटों की गड्डियां देख पुलिस के उड़े होश, बाइक से ले जा रहा था खजाना

[ad_1]

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से बड़ी खबर है. यहां पुलिस को पुराने नोटों का जखीरा मिला है. एक शख्स बाइक से 47 लाख रुपये ले जा रहा था. पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इन नोटों को चलाने ले जा रहा था. पुलिस को शक है कि इतनी बड़ी मात्रा में मिले रुपयों का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता था. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने चुनाव आयोग और इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है. ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि मुरैना की तरफ से एक स्प्लैंडर मोटर साइकिल आ रही है.

उन्होंने बताया कि उस पर एक आदमी भारी मात्रा में कैश लेकर आ रहा है. उसके बाद एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने नागेंद्र सिकरवार और अमरसिंह सिकरवार की टीम बनाई. उसके बाद चैकिंग प्वाइंट पर एक मोटर साइकिल पर संदिग्ध आदमी दिखाई दी. उसकी जांच की तो उसके बैग में पुराने एक हजार रुपये के नोट की 41 गड्डियां, 12 गड्डियां 500 रुपये के नोट की मिलीं. इस तरह करीब 47 लाख रुपये बैग से मिले. संदिग्ध व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह ये नोट बाजार में कहीं चलाने जा रहा था. शुरुआती जांच के बाद चुनाव आयोग और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करके आगे की कार्रवाई करेगी. हमें संदेह है कि इतने सारे नोटों का उपयोग चुनाव में किया जा सकता था.

खरगोन में व्यापारी से मिले 17 लाख
खरगोन में भी औरंगपुरा स्थित चेकपोस्ट पर एफएसटी और कोतवाली पुलिस टीम ने एक कार से 17 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए. जिले के सेगांव के व्यापारी संजू अग्रवाल ये रुपये खरगोन से सेगांव ले जा रहे थे. पुलिस की पूछताछ के दौरान वे मौके पर प्रमाणिक दस्तावेज नहीं दे सके. इसलिए पुलिस ने सारा कैश जब्त कर लिया. पुलिस संजू को भी कोतवाली ले गई है. चूंकि, कैश दस लाख से ज्यादा था. इसलिए पुलिस ने इनकम टैक्स को भी खबर दे दी है.

पुराने नोटों की गड्डियां देख पुलिस के उड़े होश, बाइक से ले जा रहा था पूरा खजाना

पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम व्यापारी से पूछताछ कर जांच में जुटी है. गौरतलब है कि चुनाव के चलते यहां चैकिंग की जा रही है. कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि चैकिंग के दौरान ही संजू अग्रवाल की कार से 17 लाख 40 हजार रुपये मिले. इधर व्यापारी संजू का कहना है कि वे किसानों को भुगतान करने के लिए ये रुपये ले जा रहे थे. उनके मुताबिक, वे खरगोन की एचडीएफसी बैंक से ये रुपये निकालकर सेगांव जा रहे थे.

Tags: Gwalior news, Mp news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

slot free 100