IND vs NZ: रचिन रविन्द्र और डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड मैच में सबसे बड़ी साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पछाड़ा

[ad_1]

Highest partnerships in IND vs NZ World Cup: धर्मशाला में टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी कर रहा है. न्यूजीलैंड के 2 विकेट महज 19 रनों पर गिर गए, लेकिन इसके बाद रचिन रविन्द्र और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की पार्टनरशिप हुई. यह भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और श्रीकांत के नाम था. दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 1987 में 136 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन अब रचिन रविन्द्र और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रचिन रविन्द्र और डेरिल मिचेल ने दिग्गजों को पीछे छोड़ा

वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ की जोड़ी है. दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 में 129 रनों की पार्टनरशिप की थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था. जबकि इसके बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी है. वर्ल्ड कप 1992 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद अजहरूद्दीन और सचिन तेंदुलकर  के बीच 127 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. यह मुकाबला डुनेडिन में खेला गया था.

इस फेहरिस्त में और कौन-कौन है?

इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी है. वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया था. वहीं, इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर जॉन राइट और ब्रूस एडगर की जोड़ी है. वर्ल्ड कप 1979 में भारत के खिलाफ जॉन राइट और ब्रूस एडगर ने 100 रनों की साझेदारी की थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला लीड्स में खेला गया था.

ये भी पढ़ें-

Mohammed Shami: वर्ल्ड कप में भारत के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बने मोहम्मद शमी, अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

IND vs NZ: ओस के कारण रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, जानें इसके पीछे की ‘साइंस’ क्या है?

[ad_2]

Source link

Leave a Comment