Watch: लखनऊ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए गणपति बप्पा मोरया के नारे, देखें वायरल वीडियो

[ad_1]

Australian Fan Chanting Ganpati Bappa Moriya: सोमवार को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है. बहरहाल, कंगारूओं को टूर्नामेंट की पहली जीत मिली. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लखनऊ के ईकाना स्टेडियम का है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैन गणपति बप्पा मोरया के नारे लगा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई फैन के साथ भारतीय दर्शक नजर आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया को मिली टूर्नामेंट की पहली जीत

गरौतलब है कि लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस तरह श्रीलंकाई टीम को लगातार तीसरे मुकाबले में हार मिली है. वहीं, इस जीत के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंकाई टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत का इंतजार है. श्रीलंकाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. अब तक भारत ने 3 मुकाबले खेले हैं, तीनों मुकाबले में जीत मिली है. इसके बाद दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम है.

ये भी पढ़ें-

Danushka Gunathilaka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका से बैन हटाया, अब टीम में होगी वापसी!

World Cup 2023: बुमराह की स्पेशल गेंद का शिकार हुए थे पाकिस्तान के बल्लेबाज रिजवान, जानें क्या है ऑफ कटर?



[ad_2]

Source link

Leave a Comment