[ad_1]
Jasprit Bumrah In ODI World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए पॉवरप्ले में काफी कारगर और किफायती साबित हुए हैं. टीम इंडिया विश्व कप का दूसरा मुकाबला खेल रही है और दोनों ही मैचों में बुमराह टीम को पावरप्ले में सफलता दिलाने में कामबायब रहे हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी भी काफी शानदार रही है. भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं टीम दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेल रही है.
भारत के दोनों ही मैचों के पॉवरप्ले में बुमराह ने कुल 8 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 10 की शानदार औसत से 2 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए. इस बीच बुमराह को सिर्फ 2 चौके लगे. दोनों ही मैचों के पॉवरप्ले में बुमराह के बॉलिंग फिगर 1/9-1/9 के रहे. बुमराह को पॉवरप्ले के दोनों ही विकेट विकेटीकिंग कैच के ज़रिए मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने कंगारू बल्लेबाज़ मिचेल मार्श को चलता किया था, जो बिना खाता ही पवेलियन लौटे थे. मार्श का विकेट पारी तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आया था. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच के पॉवरप्ले में बुमराह ने इब्राहिम जादरान को चलता किया. इब्राहिम 22 रन बनाकर आउट हुए. अफगानी बल्लेबाज़ का विकेट पारी के सातवें ओवर में गिरा.
अगस्त 2023 में की थी वापसी
बता दें कि बुमराह इंजरी के चलते वे करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. अगस्त, 2023 में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में वे वापस लौटे और उन्हें टीम की कमान सौंपी गई. तीन मैचों की सीरीज़ के जरिए उन्होंने लय हासिल की और फिर उसे अगस्त-सितंबर में खेले गए एशिया कप में जारी रखा. एशिया कप के 2 मैचों में उन्होंने 16.67 की औसत से 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं अब, वे वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं.
Bumrah in the Powerplay in World Cup 2023:
0, 1, 0, 0, 0, 0, 0, W, 0, 0, 1, 0, 4, 0, 0, 0, 1, 0, 1, 0, 1, 2, 0, 0, 0, 0, Wd, 0, 0, 0, 0, 0, 0, 0, 1, 1, 1, 0, 0, 0, 0, 1, 0, 4, 0, 0, W, 0, 0. pic.twitter.com/5F6mkH20g3
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link