Zainab Abbas: हिन्दू विरोधी ट्वीट के लिए चलते विवादों में रहती हैं पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास

[ad_1]

Zainab Abbas Profile: पाकिस्तान की स्पोर्ट्स प्रजेंटर और एंकर जैनब अब्बास वर्ल्ड कप के बीच में भारत छोड़ना पड़ा है. हालांकि, जैनब अब्बास का विवादों से पुराना नाता रहा है. जैनब अब्बास अकसर अपने हिंदू विरोधी पोस्ट और ट्वीट के कारण विवादों से घिरी रहती है. बहरहाल, अब जैनब अब्बास को भारत छोड़कर जाना पड़ा है. जिसके बाद जैनब अब्बास भारत से दुबई चली गई है. सोशल मीडिया पर जैनब अब्बास के कई वीडियो हैं, जिसमें वह साइबर क्राइम, भारत और हिंदू धर्म के लिए अपशब्दों का प्रयोग करती नजर आ रही हैं.

जैनब अब्बास भारत से दुबई पहुंची…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनीत जिंदल नामक भारतीय वकील ने बीसीसीआई के साथ मिलकर जैनब अब्बास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद जैनब अब्बास पर गाज गिरी है. वहीं, अब पाकिस्तान के समां टीवी ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा है कि जैनब अब्बास भारत से दुबई पहुंच चुकी है. साथ ही इसमें कहा गया है कि जैनब अब्बास भारत में सुरक्षा के लिहाज से असहज थी.

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का पुराना ट्वीट हुआ वायरल

वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में बाबर आजम जैनब अब्बास को अपने दायरे में रहने की हिदायत दे रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ भी कहने से पहले सोचो… आपना लिमिट्स क्रॉस नहीं करो.

जैनब अब्बास ने विवादित ट्वीट में क्या लिखा था?

जैनब अब्बास ने अपने ट्वीट में भारत और हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित किया था. जैनब अब्बास आईसीसी की ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा थी. वह पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच के दौरान नजर आई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि आईसीसी चाहकर भी जैनब अब्बास की मदद नहीं कर पाएगा, क्योंकि मसला भारत-पाकिस्तान के बीच का है. दोनों देशों के मसले में आईसीसी कुछ नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें-

Zainab Abbas: वर्ल्ड कप के बीच में पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास ने छोड़ा भारत, चौंकाने वाली है वजह

World Cup 2023: पाकिस्तानी जर्नलिस्टों को नहीं मिला भारत का वीजा, अब व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पूछेंगे सवाल…



[ad_2]

Source link

Leave a Comment