[ad_1]
हाइलाइट्स
चूरू जिले के सिद्धमुख में हुई वारदात
तीन दिन पहले बच्चे को पिलाया गया तेजाब
पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है
चूरू. राजस्थान से दिल को दहला देने वाली बड़ी वारदात सामने आई है. यहां के चूरू जिले के सादुलपुर उपखंड के सिधमुख थाना इलाके के हसियावास गांव में बड़ों की आपसी रंजिश में 6 साल के मासूम बच्चे को तेजाब पिला दिया गया. इससे मासूम बच्चे का मुंह बुरी तरह से झुलस गया. उसे गंभीर हालत में हरियाणा के हिसार ले जाया गया है. वहां उसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है.
सिद्धमुख थानाधिकारी जय कुमार ने बताया कि हसियावास निवासी 50 वर्षीय विमला ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तीन दिन पहले 2 अक्टूबर की शाम को उसका 6 वर्षीय पोता अपने घर से खेलने के लिए बच्चों के साथ ग्राउंड जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में गांव के ही विकास पूनिया और विक्रम उर्फ मोटिया नायक दोनों ने उसके पोते को बुलाकर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए कहा.
मासूम ने पीने से मना किया तो बोतल उसके मुंह में ठूंस दी
उसके पोते ने कोल्ड ड्रिंक पीने से मना कर दिया तो दोनों आरोपियों ने डराधमका कर जबरदस्ती उसके मुंह में बोतल डाल दी. बोतल में तेजाब भरा हुआ था. इसके कारण जैसे ही तेजाब उसके मुंह में गया तो उसका पोता जोर चिल्लाया. वह रोते हुए घर की ओर भागा. जब तक पोते को संभाला तब तक वह बेहोश हो गया. घटना के बाद दोनों आरोपियों के घर पर जाकर इसकी शिकायत की. इस पर आरोपी विकास ने जाति सूचक गाली निकालकर उसे भगा दिया.
प्यार परवान चढ़ा तो पड़ गए जान के लाले, लव मैरिज करते ही मिली गोली से उड़ा देने की धमकी
बच्चे का मुंह अंदर से पूरी तरह जल गया
उसके बाद वह अपने पोते को उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में ले गए. वहां उसका उपचार जारी है. उसकी गंभीर हालत बनी हुई है. उसका मुंह अंदर से पूरी तरह जल गया. इसलिए वह बोल नहीं पा रहा है. आरोपियों ने पीड़ित के चाचा आजाद को भी फोन करके जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा होगा. घटना का कारण पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है.
.
Tags: Acid attack, Churu news, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 15:14 IST
[ad_2]
Source link