[ad_1]
बेगूसराय3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाल गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी अज्ञात अपराधियों ने गिरा दी है। विरोध में ग्रामीणों ने राजुपुर-कटारमल पथ को 4 घंटे तक जाम कर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने सोमवार रात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।
ग्रामीणों ने कहा, पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिमा को यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पूर्व में भी दो बार अज्ञात अपराधियों ने गिराया गया था। घटनास्थल पर बलिया डीएसपी विनय कुमार राय, डंडारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित अन्य ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें जो भी दोषी है उसपर कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सड़क जाम रहेगा। बलिया डीएसपी विनय कुमार राय ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। जो दोषी है उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link