World Cup: 1975 से 2019 तक, 6 सेमीफाइनल और 2 फाइनल, फिर भी न्यूजीलैंड नहीं जीत सकी खिताब, देखें चौंकाने वाले आंकड़े

[ad_1]

New Zealand’s ODI World Cup Record: बीते 2 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड फाइनलिस्ट रही. 2015 के विश्व कप में कीवी टीम को ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड ने शिकस्त देकर चैंपियन बनने से रोका था. 2 फाइनल के अलावा न्यूज़ींलैंड अब तक खेले गए वनडे विश्व कप के 12 संस्करणों में 6 बार सेमीफाइनल में भी कमद रख चुकी है, लेकिन अभी तक खिताब नहीं जीत सकी. वो कीवी टीम ही थी, जिसने 2019 के वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल से हराकर बाहर किया था. 

अब तक सिर्फ 2 बार ग्रुप स्टेज से हुई बाहर 

1975 में खेले पहले मेन्स वनडे वर्ल्ड कप से 2019 तक, न्यूज़ीलैंड सिर्फ दो बार ही ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है. पहली बार टीम को 1983 के वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था, जब भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी थी. इसके बाद अगले सीज़न (1987) में एक बार फिर कीवी टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था.

शुरुआती दो एडीशन से लेकर कब-कब बनी सेमीफाइनलिस्ट

न्यूज़ीलैंड ने 1975 और 1979 में खेले गए विश्व कप के शुरुआती दोनों ही एडीशन में ही सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद टीम ने 1992 के वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल खेला था. फिर 1999 के संस्करण में भी कीवी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामबायब रही थी. इसके बाद टीम ने 2007 और 2011 के संस्करण में लगातार सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. इस तरह न्यूज़ीलैंड 12 विश्व कप में 6 बार सेमीफाइनल तक पहुंची. 

पिछले चार सीज़न में खिताब जीतने का सुनहरा मौका गंवाया

पिछले चार सीज़न यानी 2007, 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड ने खिताब जीतने का सुनहरा मौका गंवाया है. 2007 और 2011 में टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की और फिर 2015 एवं 2019 के एडीशन में कीवी टीम लगातार दोनों बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन वहां सिर्फ रनरअप ही बन सकी. 

1975 से 2019 तक विश्व कप में न्यूज़ीलैंड का सफर

  • 1975- सेमीफाइनलिस्ट
  • 1979- सेमीफाइनलिस्ट
  • 1983- ग्रुप स्टेज
  • 1987- ग्रुप स्टेज
  • 1992- सेमीफाइनलिस्ट
  • 1996- क्वार्टर फाइनलिस्ट 
  • 1999- सेमीफाइनलिस्ट
  • 2003- सुपर 6
  • 2007- सेमीफाइनलिस्ट
  • 2011- सेमीफाइनलिस्ट
  • 2015- रनरअप
  • 2019- रनरअप.

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है रोहित का फेवरेट बैटिंग पार्टनर, हिटमैन ने किया खुलासा

[ad_2]

Source link

Leave a Comment