[ad_1]
दिल्ली. कुछ साल पहले दृश्यम नाम का हिन्दी सहित कई अन्य भाषा में एक फिल्म आई थी. इस फिल्म में एक लड़की के साथ अश्लील हरकत के आरोप में पीड़िता के रिश्तेदार द्वारा आरोपी युवक की हत्या करके उसे एक नवनिर्मित मकान के अंदर ही शव को डालकर उसके ऊपर बिल्डिंग तैयार कर दी जाती है जिसके बाद पुलिस के चंगुल से आरोपी आसानी से बच जाता है क्योंकि आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं होता है लेकिन असली जिंदगी में ऐसा नहीं होता है.
रील लाइफ और रियल लाइफ में काफी अंतर होता है. एक ऐसी ही अपराधिक वारदात को साउथ वेस्ट दिल्ली में अंजाम दिया गया लेकिन आरोपी को कुछ समय के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया. राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट जिला अंतर्गत आर.के.पुरम थाना इलाके की पुलिस ने अनीस नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल अनीस पर आरोप है कि उसने महेश कुमार नाम के एक युवक का मर्डर कर दिया और फिल्मी स्टाइल में हत्याकांड को अंजाम दिया.
मृतक महेश कुमार भारतीय सर्वेक्षण विभाग में सीनियर सर्वेयर के पद पर कार्यरत था. 42 साल का महेश जो मूल रूप से हरियाणा के झज्जर का रहने वाला था दिल्ली में ड्यूटी करने के लिए झज्जर से रोजाना आता था. महेश 28 अगस्त को वो लापता हो गया. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली स्थित आर.के.पुरम थाना में महेश की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया. इस मामले में जैसे ही शिकायत दर्ज की गई उसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू की गई. तफ्तीश के दौरान ये पाया गया कि मृतक महेश के साथ काम करने वाले उसके सहकर्मी क्लर्क अनीस की इसमें संलिप्तता है.
जब पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो पुलिस को उस पर शक हुआ क्योंकि वो बार-बार अपना बयान बदल रहा था. दिल्ली पुलिस के द्वारा जब अनीस से विस्तार से पूछताछ की जा रही थी तब ये बात सामने आया कि वो अपना बयान बदल रहा है. अनीस ने पूछताछ के दौरान महेश के बारे में झूठ बोलते हुए ये भी बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से काफी पैसा उधार ले चुका है और उसे वो उधारी लोगों को लौटा नहीं रहा था, इस वजह से वो फरार है.
इस मामले में महेश के भाई मुनेश ने जब अनीस से अपने भाई के बारे में पूछा तो उसने महेश के वाट्सएप्प पर करीब 65 लाख रूपए कर्ज होने के चलते फरार होने की स्टोरी बनाकर परिवार को परेशान करने का अनुरोध किया जिसके चलते मुनेश को शक हुआ. उसके बाद उसने पुलिस ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी. इस मामले की पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई कि हत्याकांड के करीब 15 दिनों पहले कार्यालय में ड्यूटी के दौरान अनीस की एक महिला मित्र के बारे में महेश अपशब्द बोलने लगा.
इसी बात से अनीस से महेश से काफी नाराज हो गया था. उसके बाद से ही उसने महेश की हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रची. इसके बाद उसने फावड़ा, पाना इत्यादि का इंतजाम करके महेश को आर.के पुरम के सेक्टर दो में स्थित मकान नंबर 1121 यानि अपने घर बुलाया और महेश की हत्याकांड को अंजाम दिया. उसके बाद महेश के शव को आरके पुरम में स्थित सेक्टर दो में स्थित 1121 यानी आरोपी अपने मकान नंबर 623 में अपने घर के आंगन में गाड़ दिया और उपर से फर्श बनवा दिया.
बाद में पूछताछ के दौरान अनीस ने इस बात को स्वीकार किया कि महेश द्वारा अनीस की महिला मित्र के खिलाफ अपशब्द बोलने और महेश द्वारा अनीस से उसके बकाया नौ लाख रूपए मांगने के चलते ही उसने महेश की हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश को अंजाम दिया. जब पुलिस की टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तब वो टूट गया और फिर उसने पुलिस के सामने हत्याकांड की बात को स्वीकार कर लिया.
.
Tags: Crime News, Delhi news, Murder
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 21:27 IST
[ad_2]
Source link