[ad_1]
IND vs AUS Venues, Timing And Schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप से पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 सिंतबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें मोहाली में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज के लिए भारत आ चुकी है. सोशल मीडिया पोस्ट में डेविड वार्नर एयरपोर्ट पर एक पुलिसकर्मी के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं.
भारत पहुंचने के बाद डेविड वार्नर ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पोस्ट में डेविड वार्नर ने लिखा है कि एक बार फिर भारत आकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने आगे लिखा है कि हम लोग भारत में काफी सुरक्षित होते हैं, इसके लिए आपका शुक्रिया… डेविड वार्नर के साथ पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Australian team has arrived in India for the World Cup 2023.
– David Warner starts the tour with a selfie. pic.twitter.com/iIik1duLsR
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2023
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल क्या है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 24 सितंबर को इंदौर में आमने-सामने होगी. जबकि इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.
वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को आमने-सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होगी. पिछले दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम एशिया कप का खिताब जीता. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: फाइनल के बाद श्रीलंका क्रिकेट में आया भूचाल, वर्ल्ड कप से पहले बदलना पड़ेगा कप्तान
World Cup 2023: BCCI पर बरसे इरफान पठान, कहा- रवि अश्विन से सबसे बेहतर स्पिनर नहीं, लेकिन आपने…
[ad_2]
Source link