[ad_1]
Team India Playing 11 Against Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है. 2023 एशिया कप में कल यानी शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह महामुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं विराट कोहली तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में ही खेलेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2023 एशिया कप में किंग कोहली चार नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, अब मैच से पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन और बैटिंग क्रम लगभग साफ हो गया है.
संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका
2023 एशिया कप के लिए संजू सैमसन स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में टीम इंडिया के साथ हैं. हालांकि, वह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, केएल राहुल पहले दो मैच से बाहर हैं. इस वजह से ईशान किशन शुरुआती दो मैचों में विकेटकीपिंग करेंगे और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. रिपोर्ट में यह भी साफ हो गया है कि संजू सैमसन को मौका नहीं मिलेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link