UP Politics: अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल की जोड़ी ने बनाया 'खास प्लान', दांव चला तो BJP की बढ़ेगी परेशानी!

[ad_1]

Samajwadi Party Training Camp: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी (SP) का आज से दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. इस बार ये शिविर बांदा (Banda) में आयोजित किया गया है. आज पहले दिन सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) इस शिविर में हिस्सा लेंगे तो वहीं दूसरे दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रूबरू होंगे. इस दौरान सपा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी आगे की रणनीति और तमाम मुद्दों पर चर्चा करेगी. 

शिविर के पहले दिन समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स देंगे तो वहीं दूसरे दिन अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे. कार्यक्रम के पहले दिन लोकतंत्र के भविष्य, जातीय जनगणना, सोशल मीडिया, मौजूदा सरकार में किसानों की स्थिति समेत अलग-अलग विषयों पर वक्ता अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम के दूसरे दिन 17 अगस्त को सपा और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा होगी. कार्यक्रम का समापन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबोधन के बाद होगा. 

पहले भी दो बार हो चुका है कार्यकर्ता शिविर

समाजवादी पार्टी का यह तीसरा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर है. इसके पहले एक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर गोला गोकर्णनाथ और दूसरा नैमिषारण्य में आयोजित किया गया था. सपा के पहले दो शिविर बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे की काट के रूप में माने जा रहे थे और अब तीसरा कार्यकर्ता शिविर बांदा में हो रहा है. इसमें बांदा और चित्रकूट जिले के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे.  

एबीपी न्यूज से बातचीत में ये कहा

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने एबीपी से बातचीत में बताया कि पार्टी ने ‘लोक जागरण अभियान’ की शुरुआत की है और इसके तहत हम अपने कार्यकर्ताओं को आज के बुनियादी सवालों के बारे में ट्रेनिंग देंगे. इसमें जातिगत जनगणना की जरूरत के मुद्दे के साथ पीडीए की हिस्सेदारी जिसमें उनकी शैक्षणिक, सरकारी और शासकीय व्यवस्थाओं में किस तरीके से वह हाशिए पर है ये समझाया जाएगा. साथ ही कैसे इस मुद्दे को धार दिया जाए इसको लेकर कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा. 

काका ने कहा कि पिछले चुनाव में बूथों पर जो वोट कटे उसको लेकर के भी कार्यकर्ताओं को एक्टिव करना है कि वह अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराएं, लोगों को भाजपा के षड्यंत्र से बचाएं, साथ ही समाजवादी पार्टी की विचारधारा को लोगों के बीच में ले जाएं. उन्होंने कहा की आगामी दिनों में ऐसी और बैठकें होंगी, जिसमे संबंधित जिलों के कार्यकर्ताओं को माइक्रो लेवल पर ट्रेन किया जा सके. लोकसभा चुनाव के पहले सपा हर जिले के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर अपनी नीतियों को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है. 

Wacth: गाजियाबाद में सिपाही पर सवार खाकी की हनक, शख्स को लात-घूंसो से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

[ad_2]

Leave a Comment