Maharashtra: 'शिंदे गुट के 15 विधायक…', NCP नेता रोहित पवार के इस दावे पर संजय शिरसाट का पलटवार, जानिए क्या कहा?

[ad_1]

Sanjay Shirsat on NCP MLA Rohit Pawar: महाराष्ट्र में विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आक्रामक हो गए हैं. आगामी चुनाव की पृष्ठभूमि में सभी पार्टियां मोर्चाबंदी और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुट गई हैं. एनसीपी विधायक रोहित पवार ने भी शिंदे गुट के विधायकों की आलोचना की है. शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने भी इस आलोचना का साफ जवाब दिया है.

रोहित पवार ने कहा, उन्हें कितने ही व्यक्ति दे दिये जायें, वे कम हैं. शिंदे गुट में गए 15 विधायक आने वाले समय में उद्धव ठाकरे के पास जाने की कोशिश करेंगे. चर्चा जारी है. रोहित पवार ने ये भी कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि क्या उद्धव ठाकरे उन्हें लेंगे या नहीं’.

संजय शिरसटा ने जवाब देते हुए क्या कहा?
रोहित पवार की इस आलोचना पर संजय शिरसटा ने जवाब दिया कि, ‘यह आश्चर्य की बात है कि रोहित पवार भी उद्धव गुट के प्रवक्ता बन गए हैं. संजय राउत प्रवक्ता थे, अब ऐसा क्यों हो रहा है? रोहित पवार, आपकी पार्टी अच्छी है, दूसरी पार्टी में जो चल रहा है उसके बारे में आपको क्या करना चाहिए.’

रोहित पवार ने कसा तंज
रोहित पवार ने बिना नाम लिए तानाजी सावंत पर निशाना साधते हुए कहा, जब केकड़ा खाना चाहता है तो उसे खुजलाना पड़ता है. उन्होने कहा कि हमें वो खुजली नहीं होती. रोहित पवार ने अपने मराठवाड़ा दौरे की शुरुआत यह कहकर की है कि वह ‘साहेब’ का संदेश लेकर आ रहे हैं. पहले दिन धाराशिव और बीड का दौरा करने के बाद वे आज लातूर जा रहे हैं. लातूर के बाद उनका दौरा संभाजीनगर में होगा. इस दौरे पर रोहित पवार एनसीपी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं. बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं. साथ ही वे यहां कार्यक्रम में बोलते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं की भी आलोचना करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे को लगेगा बड़ा झटका? NCP विधायक रोहित पवार के इस दावे ने उड़ाई शिवसेना की नींद

[ad_2]

Leave a Comment