[ad_1]
Shakib Al Hasan Appointed New Bangladesh ODI Captain: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम के कप्तान के तौर पर अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जिम्मेदारी सौंपी है. शाकिब इससे पहले भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वहीं इससे पहले यह जिम्मेदारी तमीम इकबाल संभाल रहे थे. शाकिब 12 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालेंगे.
शाकिब अल हसन अभी टी20 और टेस्ट में टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. साल 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने शाकिब अल हसन के नेतृत्व में खेला था. शाकिब ने साल 2009 से लेकर 2011 तक बांग्लादेश टीम के लिए वनडे में कप्तानी का लगातार जिम्मा संभाला. शाकिब अल हसन की वनडे कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने अब तक 50 मैच खेले हैं जिसमें 23 में उसे जीत मिली जबकि 26 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शाकिब को कप्तान बनाए जाने का एलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने शाकिब को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है. वहीं इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम का एलान चयनकर्ता 12 अगस्त को करेंगे.
एशिया कप में बांग्लादेश की टीम 31 अगस्त को खेलेगी पहला मुकाबला
आगामी एशिया कप 2023 में बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद टीम 3 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर के स्टेडियम में मुकाबला खेलेगी. वनडे वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर से होगी. वहीं वर्ल्ड कप में टीम अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में खेलेगी.
यह भी पढ़ें….
Asia Cup के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, बाबर और रिजवान नहीं करेंगे ओपनिंग
[ad_2]
Source link