Asia Cup 2023: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग का हुआ खुलासा, जानें कब-कब खेले जाएंगे मुकाबले

[ad_1]

Asia Cup 2023 All Match Timing: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होगा. कुछ वक़्त पहले ही एशियन क्रिकेट परिषद की ओर से टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया था. एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाने हैं. इस बार का एशिया कप वनडे (50 ओवर) फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं अब सभी मैचों की टाइमिंग भी सामने आ चुकी हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समयनुसार, दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे. 

टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. सभी टीमों के 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है. जबकि, ग्रुप-बी में बांग्लादेश अफगानिस्तान और गत विजेता श्रीलंका को रखा गया है. टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा, जिसमें ग्रुप चरण और सुपर-4 चरण शामिल होगा. 

दो देशों की मेज़बानी में होने वाले टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में मैच लाहौर और मुल्तान शहर में होंगे. वहीं श्रीलंका में 9 मैच कैंडी और कोलंबो में खेले जाएंगे. मल्टी नेशनल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर और फाइनल मैच 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होगा. इस दौरान पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक ही मैच (पहला मैच) घरेलू सरज़मीं पर खेलेगी. वहीं टूर्नामेंट में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. 

एशिया कप की टाइमिंग और शेड्यूल 

  • 30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
  • 31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
  • 2 सितंबर- पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
  • 3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
  • 4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
  • 5 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
  • 6 सितंबर- ए1 बनाम बी2, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
  • 9 सितंबर- बी1 बनाम बी2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
  • 10 सितंबर- ए1 बनाम ए2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
  • 12 सितंबर- ए2 बनाम बी1, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
  • 14 सितंबर- ए1 बनाम बी1, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
  • 15 सितंबर- ए2 बनाम बी2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे (सुपर 4)
  • 17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से.

 

ये भी पढ़ें…

Cricket Rules: इन बल्लेबाज़ों के नाम दर्ज है अजीब ढंग से विकेट गंवाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

win real money slot machines