IND vs WI: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के तीन दावेदार, जानें पहले वनडे में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

[ad_1]

Team India Playing 11 1st ODI West Indies: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. पहले वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के तीन दावेदार हैं. ऐसे में किसे मौका मिलता है यह देखने वाली बात होगी. 

यह तीन हैं ओपनिंग के दावेदार

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के दावेदार हैं. इसके अलावा टीम में एक अन्य ओपनर और मौजूद है, जिसका नाम रुतुराज गायकवाड़ है. हालांकि, रोहित के साथ गिल के ओपनिंग करने के ज्यादा चांस हैं. 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

पहले वनडे में भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की होगी. इसका मतलब है कि यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ बेंच पर बैठेंगे. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. शुभमन गिल ने पिछली कुछ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस फॉर्मेट में दोहरा शतक तक लगा चुके हैं. 

संजू सैमसन होंगे विकेटकीपर, ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर 

चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना भी तय है. सूर्या के पास एशिया कप टीम में जगह बनाने का मौका होगा. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से उन्हें वनडे टीम में मौका मिला है. अगर सूर्या इस सीरीज में कमाल करते हैं तो उन्हें एशिया कप की टीम में भी मौका मिल सकता है. इसके बाद हार्दिक पांड्या पांच नंबर पर खेलते दिखेंगे. छह नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलेंगे, जो मैच फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे. इसके बाद स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दिखेंगे. 

ऐसा होगा गेंदबाजी विभाग 

कुलदीप यादव लीड स्पिनर की भूमिका में दिख सकते हैं. जडेजा के होने से टीम तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. इसमें शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज एक्शन में दिख सकते हैं.

पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार. 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment