Asian Games: “किस आधार पर विनेश फोगाट को भेजा जा रहा है…” अंतिम पंघाल ने एशियन गेम्स के लिए चुने जाने पर उठाया सवाल

[ad_1]

Wrestler Antim Panghal On Asian Games 2023 Selection: एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत की ओर से महिला पहलवान विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम भारवर्ग में और पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया को 65 किलोग्राम भारवर्ग में भारतीय ओलंपिक संघ की नियुक्त की गई समिति ने डायरेक्ट एंट्री दे दी है. अब मौजूदा अंडर-20 विश्व चैंपियन पहलवान अंतिम पंघाल ने विनेश फोगाट को एशियन गेम्स में डायरेक्ट भेजने पर सवाल खड़े किए हैं. 

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के अलावा बाकी पहलवानों को एशियन गेम्स के लिए 22 और 23 जुलाई को ट्रायल्स से गुज़रना होगा. इस पर हरियाणा के हिसार की रहने वाली 19 वर्षीय अंतिम पंघाल ने सवाल करते हुए पूछा कि किस आधार पर विनेश फोगाट को डायरेक्ट एंट्री मिली. अंतिम पंघाल भी 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती हैं. 

न्यूज़ एजेंसी ‘एएनआई’ द्वारा जारी कई एक वीडियो में अंतिम पंघाल ने कहा, “विनेश फोगाट को एशियन गेम्स के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है, जबकि उन्होंने पिछले एक साल से प्रैक्टिस भी नहीं की है. पिछले एक साल में उनके पास कोई उपलब्धि नहीं है.”

उन्होंने कहा, “पिछले साल जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैंने गोल्ड मैडल जीता था और मैं ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. 2023 में एशियन चैंपियनशिप में मैंने सिल्वर जीता, लेकिन पिछले एक साल में विनेश का पास दिखाने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है.”

अंतिम पंघाल ने कहा, “साक्षी मलिक ने ओलपिंक में मेडल जीता था, उन्हें भी नहीं भेजा जा रहा है. विनेश के बारे में क्या खास है जो उन्हें भेजा जा रहा है. बस ट्रायल करवाएं. मैं ये नहीं कहे रही हूं मैं ही अकेली उन्हें हरा सकती हूं, बल्कि यहां कई और लड़कियां हैं जो उन्हें हरा सकती हैं.”

पहले भी मिल चुका है धोखा: अंतिम पंघाल

अंतिम पंघाल ने कहा, “जब कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ट्रायल्स हो रहे थे, तब मैंने उनके (विनेश फोगाट) खिलाफ मुकाबले खेले थे और तब भी, मेरे साथ अधिकारियों ने धोखा किया था. मैंने कहा कि कोई नहीं, मैं एशियन गेम्स के ज़रिए ओलंपिक में क्वालिफाई करने की कोशिश करूंगी. लेकिन अब वो कहे रहे हैं कि वो विनेश को भेजेंगे.”

अंतिम पंघाल ने आगे कहा, “वो ये भी कहे रहे हैं कि जो एशियन गेम्स के लिए जाएगा, वही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी जाएगा और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जो मेडल जीतेगा, वही ओलंपिक के लिए जाएगा. हम भी सालों से कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, तो हमारे बारे में क्या? क्या हमें कुश्ती छोड़ देनी चाहिए. हमें बताएं कि उन्हें (विनेश को) किस आधार पर भेजा जा रहा है.”

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा बदलाव

[ad_2]

Source link

Leave a Comment