बुजुर्ग दंपति के घर लुटेरों ने बोला धावा, बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने शव के साथ 40 घंटे किया प्रदर्शन

[ad_1]

राहुल कौशिक/ भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना इलाके में लूट की वारदात करने आए लुटेरों ने गृहस्वामी की हत्या कर दी और उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. लुटेरे दंपति से सोने की जेवर छीनकर फरार हो गए. वारदात की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.जिसके चलते ग्रामीणों और परिजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल के बाहर शव रखकर लगातार 40 घण्टे विरोध प्रदर्शन किया.जिसके बाद मामले की कमान पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने संभाली और मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और परिजनों से समझाइश की.तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने एसपी आदर्श सिद्धू पर विश्वास जताया और मामला शांत हुआ.वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धू की देखरेख में मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.दूसरी तरफ एसपी सिद्धू के नेतृत्व में तीन थाना प्रभारियों की एक स्पेशल टीम बनाई गई जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि रायपुर थाना क्षेत्र के सुरास गांव में लुटेरों ने रविवार रात को प्यार चंद कुमावतके घर में धावा बोला था. लूट की नियत से आए लुटेरों ने बुजुर्गों की हत्या कर दी और महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिरसोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. प्यार चंद कुमावत और उनकी पत्नी दोनों घर में अकेले ही रहते थे. यह दंपति खेती का काम करते था. उनके दो बेटे हैं. वे गुजरात के अहमदाबाद में व्यापार करते है. पुलिस को मामले से जुड़े कुछ साक्ष्यमिले हैइसको लेकर पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई है. पुलिस का दावां है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. परिजनों से समझाइश कर मामला शांत भी करवाया है.

.

FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 12:46 IST

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

fortune tiger