[ad_1]
Rinku Singh In Blue Jersey: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेट लगाताकर कहे रहे हैं कि रिंकू को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. अब रिंकू की एक ऐसी तस्वीर सामने है, जिसे देख ये लगभग तय माना जा रहा है कि रिंकू को जल्द टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा.
केकेआर के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए रिंकू सिंह की एक तस्वीर शेयर की गई. इस तस्वीर में रिंकू जिम में बैठे हुए दिख रहे हैं. रिंकू ने इस दौरान एडिडास वाली नई जर्सी की टी-शर्ट पहनी हुई है. टी-शर्ट पर बीसीसीआई का लोगो भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर कर केकेआर की ओर से कैप्शन में लिखा गया, “तेनू ब्लू सूट करदा.”
आईपीएल 2023 से बदली रिंकू सिंह की किस्मत
रिंकू ने अपना आईपीएल डेब्यू 2018 में किया था, लेकिन इस बार का आईपीएल (2023) रिंकू के लिए किस्मत बदलने वाला रहा. इस सीज़न उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान आकर्षित किया. इसी आकर्षण के बाद रिंकू को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की जाने लगी.
16वें सीज़न में रिंकू ने आखिरी ओवर में गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेले गए मैच में एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया था. रिंकू ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ यश दयाल पर 5 छक्के जड़ने का कारनामा किया था.
हालांकि इसके बाद भी उन्होंने केकेआर के कई फिनिशिंग पारियां खेली थीं. रिंकू ने सीज़न के 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 474 रन बनाए. इस दौरान रिंकू कुल 6 बार नाबाद रहे. वहीं उन्होंने सीज़न में 4 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 67 रनों का रहा. रिंकू के बल्ले से इस दौरान 31 चौके और 29 छक्के निकले.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link