उदयपुर में शर्मसार करने वाली घटना, विधवा महिला को नग्न कर पीटा

[ad_1]

राजस्‍थान में उदयपुर के देवला से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विधवा महिला को प्रेम-प्रसंग के शक के आधार पर नग्न कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इतना ही नहीं, मारपीट करने के बाद सिर के बाल भी काट दिये गए. ये शर्मनाक घटना बृहस्‍पतिवार की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

विधवा से मारपीट के दौरान उसका मासूम बेटा पास में खड़ा रो-रोकर चिल्लाता रहा, लेकिन मारपीट करने वाली महिलाओं को बिल्कुल भी दया-शर्म नहीं आई. देवला में जिस विधवा महिला के साथ ये शर्मनाक घटना हुई वह टेलरिंग का काम करती है. मारपीट करने वाली एक दर्जन से अधिक महिलाएं भीमाना की बताई जा रही हैं.

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नग्‍न अवस्‍था में है. वह एक महिला का पैर पकड़कर बैठी है. अन्‍य महिलाएं उसे मार रही है. एक महिला, उसे चप्‍पल से भी मार रही है. वहीं, एक महिला, विधवा को खींच रही है. इस दौरान विधवा का मासूम बच्‍चा, जिसकी उम्र मुश्किल से दो साल होगी, वो अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो बेहद शर्मसार करने वाला है. 

इसे भी पढ़ें :- 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

do888