बीजेपी सांसद हरिद्वार दुबे का हुआ निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

[ad_1]

बीजेपी सांसद हरिद्वार...- India TV Hindi

Image Source : FILE
बीजेपी सांसद हरिद्वार दुबे

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके बेटे प्रांशु दुबे ने बताया कि रविवार को वे बिल्कुल ठीक थे। अचानक से सीने में दर्द होने की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां कुछ देर बाद ही सांसें थम गईं। 

बता दें कि साल 2020 में वह राज्यसभा के सदस्य बने थे। इससे पहले वह यूपी की कल्याण सिंह की सरकार में वित्त राज्य मंत्री भी रहे थे। हरिद्वार दुबे संघ के पुराने प्रचारक थे। बीजेपी की सक्रिय राजनीति में आने से पहले वह सीतापुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में आरएसएस के जिला प्रचारक रहे हैं। 

बलिया जन्मस्थान तो आगरा कर्मस्थली 

मूल रूप से बलिया के रहने वाले हरिद्वार दुबे लंबे समय से आगरा की राजनीति में सक्रिय थे। वह वर्ष 1969 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री बन आगरा आए थे। तभी से यहां की राजनीति में जम गए। साल 1989 में आगरा छावनी से पहली बार चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद 1991 में भी जीते। कल्याण सिंह की सरकार में वित्त राज्यमंत्री बनाए गए, लेकिन साल 2005 में खेरागढ़ विधानसभा से उपचुनाव लड़े, जिसमें हार का सामना करना पड़ा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Leave a Comment