[ad_1]
Delhi News: दिल्ली में आवारा कुत्तों के खौफ से न केवल राजधानी में रहने वाले लोग परेशान हैं बल्कि एमसीडी कर्मियों पर इसको लेकर अतिरिक्त दबाव बना रहता है. अब खबर यह है कि बंदरों की हरकतों से भी राजधानी के लोग काफी परेशान हैं. इस बाबत निगम को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद एमसीडी ने बंदरों को पकड़ने का फैसला लिया है. खास बात यह है कि एमसीडी के इस काम में कोई भी व्यक्ति या संस्था से जुड़े लोग भी सहयोग कर सकते हैं.
एमसीडी की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति या गैर सरकारी संस्था को 1800 रुपए प्रति बंदर पकड़ने के एवज में भुगतान भी किया जाएगा. यानी एमसीडी ने बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई को आधिकारिक रूप से काम माना है. इस काम को करने वालों को एमसीडी की ओर भुगतान भी किया जाएगा, लेकिन यह पैसा केवल उसी को मिलेगा, जिसने बंदर पकड़ने के लिए निगम से इजाजत ले रखी है. परमिशन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है. कोई भी व्यक्ति एमसीडी के संबंधित अधिकारी से मुलाकात कर एक आवेदन देकर इसकी इजाजत हालिस कर सकता है.
हाईकोर्ट ने जारी किया था आदेश
दरअसल, बंदरों की समस्या पर काबू पाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए एमसीडी के क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने का फैसला लिया है. इन बंदरों को पकड़ने के बाद दिल्ली सरकार के अधीन असोला भाटी माइंस वन्यजीव अभ्यारण्य में पुनर्वास के लिए छोड़ दिया जाएगा. जहां पर वन्यजीव अभ्यारण्य विभाग बंदरों के रखरखाव और खाने पीने की व्यवस्था करेंगे. बंदरों को पकड़ने के लिए दिल्ली नगर निगम ने प्रति बंदर 1800 रुपये देने का फैसला लिया है. एमसीडी के इस फैसले का किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा लाभ उठाया जा सकता है. शर्त यह है कि उसे बंदरों को पकड़ने के बाद एमसीडी के हवाले करना होगा. इसके बदले बंदर पकड़ने वालों को 1800 रुपये प्रति बंदर मिलेंगे. एमसीडी की ओर से पैसों का भुगतान बंदरों को पकड़ने के दौरान भोजन और अन्य खर्च के लिए दिया जाएगा.
इस काम के लिए यहां करें संकर्प
जो व्यक्ति या या गैर संस्था या ठेकेदार इस काम में एमसीडी के साथ सहयोग कर सकते हैं या ऐसा करने में सक्षम हैं वो दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से बंदर पकड़ने के कार्य के लिए सिविक सिेंटर पशु चिकित्सा विभाग के अपर निदेशक टू कार्यालय 17वीं मंजिल, ब्लॉक.ई, 4बी, सिविक सेंटर, दिल्ली नगर निगम के निकट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं. ऐसे व्यक्ति या संस्था एमसीडी के संबंधित अधिकारी से मोबाइल नंबर 8588888464 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इस काम में रुचि रखने वाले लोगों को बंदर पकड़ने के लिए अपना प्रस्ताव व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक द्वारा संबंधित अधिकारी के पास जमा करा सकते हैं.
[ad_2]