Delhi Electricity Demand: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी ने बढ़ाई सबकी परेशानी, बिजली की मांग 7000 मेगावाट के पार, यही हाल रहा तो…

[ad_1]

Delhi News: पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में जारी झुलसा देने वाली गर्मी (Delhi Temperature) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार तापमान बढ़ोतरी की वजह से मंगलवार यानी 13 जून को राजधानी में इस गर्मी में अधिकतम बिजली की मांग (Delhi Electricity Demand) पहली बार 7,000 मेगावॉट को पार कर गई. दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (DSLDC) के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम बिजली की मांग दोपहर तीन बजकर 29 मिनट पर 7,098 मेगावॉट पर पहुंच गई.

दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (डीएसएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों यानी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) ने क्रमश: 3103 मेगावॉट और 1615 मेगावॉट बिजली की मांग पूरी की. टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड ने (टीपीडीडीएल) ने 2055 मेगावॉट की अधिकतम बिजली की मांग पूरी. 

13 जून को बिजली की रिकॉर्ड मांग

बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इससे अबकी गर्मी के मौसम में 22 मई 2023 को दिल्ली में बिजली की मांग अपराह्न साढ़े तीन बजे के आसपास बढ़कर 6,532 मेगावाट की रही थी, जो इस सीजन में अब तक की सबसे अधिक मांग थी. मंगलवार को भीषण गर्मी की वजह से बिजजी की मांग दिल्ली में 7,098 मेगावॉट पहुंच गई. यह इस गर्मी में अब तक की रिकॉर्ड मांग है. जबकि दिल्ली में पिछले साल एक दिन में 7,695 मेगावाट की बिजली की अधिकतम मांग दर्ज की हुई थी.

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा तो इस बार पिछले साल की गर्मी का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. दिल्ली में इस बार बिजली की मांग 8000 मेगावाट से ज्यादे की भी हो सकती है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को भी तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.

यह भी पढ़ें:  MCD News: एक्शन मोड में MCD, दिल्ली वालों को आवारा कुत्तों से मिलेगी राहत, पेड़ों की छटाई के लिए उठाए ये कदम

[ad_2]

Leave a Comment