दैनिक भास्कर काव्य सम्मेलन समारोह:राजनीति और भ्रष्टाचार पर कवियों ने चलाए व्यंग बाण, अपने चुटीले अंदाज में शहरवासियों को गुदगुदाया

[ad_1]

भागलपुर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राजनीति और भ्रष्टाचार पर कवियों ने चलाए व्यंग बाण, अपने चुटीले अंदाज में शहरवासियों को गुदगुदाया। - Dainik Bhaskar

राजनीति और भ्रष्टाचार पर कवियों ने चलाए व्यंग बाण, अपने चुटीले अंदाज में शहरवासियों को गुदगुदाया।

भागलपुर में शुक्रवार को दैनिक भास्कर काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के मारवाड़ी पाठशाला में आयोजित किया गया था। जहां दैनिक भास्कर काव्य उत्सव की महफिल में बही हास्य और व्यंग्य की धारा में देर रात तक अंगनगरी देर रात तक डुबती उतराती रही।

देश के नामचीन कवि एक मंच पर जुटे तो शहर भी उनके स्वागत में जुटा रहा। एक के बाद एक हास्य, व्यंग्य, भक्ति और श्रृंगार रस की कविताओं की महफिल सजी तो श्रोताओं के ठहाके से माहौल गुंजने लगा। लोग तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साह बढ़ाते रहे। हर वर्ग के श्रोताओं ने इन कविताओं का जमकर लुत्फ उठाया।

महेन्द्र अजनबी और अजातशत्रु हास्य रस की कविताओं से लोगों को कभी गुदगुदाते तो कभी ठहाके लगाने को मजबुर करते रहे। रास बिहारी गौड़ और राम बाबू सिकरवार की कविताओं ने बिगड़ते सामाजिक ताने बाने पर चोट किया। मनवीर मधुर और श्वेता सिंह ने ओजपुर्ण और श्रंगार के साथ भक्ति रस की कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment