[ad_1]
अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल चेकिंग के दौरान स्वाट टीम और मुंशीगंज पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 14 लाख रुपए कीमत का 40 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों गांजा तस्कर पड़ोसी जनपद रायबरेली के रहनेवाले हैं, जो झारखंड और बिहार से गांजा लाकर अमेठी और आसपास के जनपदों में बेचा करते थे.
ये मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर चौराहे के पास का है. यहां बीते दोपहर स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और मुंशीगंज पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच सुल्तानपुर की तरफ से आ रही कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार भागने लगे. तब पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दो कार सवारों को हिरासत में लिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए.
चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी से 14 लाख रुपए कीमत का 40 किलो गांजा बरामद हुआ. मौके से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर अनुज कुमार मौर्य और शोएब पड़ोसी जनपद रायबरेली जिले के रहने वाले हैं, जो झारखंड और बिहार से गांजा लाकर रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में बेचा करते थे. मौके से फरार हुए दोनों तस्करों सुनील गोस्वामी और बिभू सिंह की तलाश में पुलिस जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 08:24 IST
[ad_2]
Source link