सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत:पोते के लिए किताब लाने गई थी छत पर, उतरने के दौरान हुआ हादसा

[ad_1]

आरा(भोजपुर)21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की हुई मौत

भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बचरी गांव में रविवार की देर शाम पोतों को लिए किताब लेकर छत से आ रही एक वृद्ध महिला सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतका पीरो थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी काशी राम की 60 वर्षीया पत्नी बुची देवी हैं।

रोते–बिलखते परिवार के सदस्य

रोते–बिलखते परिवार के सदस्य

पोते का किताब लाने गई थी छत पर

इधर,मृतका के बड़े बेटे सत्येंद्र राम ने बताया कि रविवार की शाम पोते को नीचे पढ़ने के लिए बोली और खुद छत से अपने पोते का किताब लाने के चली गई,किताब लेकर नीचे उतर रही थी। उसी दौरान असंतुलित होकर पैर फिसल गया और वह सीढ़ी से सीधा नीचे गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

हालांकि परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजनों उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजनों इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र सत्येंद्र राम जितेंद्र राम व दो पुत्री किसनावत देवी एवं आशा देवी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment