Bihar Politics: आरजेडी के गढ़ में नित्यानंद राय की हुंकार, बोले- अब आतंकियों को बिरयानी नहीं गोलियां खिलाई …

[ad_1]

औरंगाबाद: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के तरफ अब नापाक इरादों से देखने वालों को बिरयानी नहीं गोली खिलाई जाती है. यह बात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के गढ़ बारुण में पूर्व विधायक स्व नारायण सिंह की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही.

नित्यानंद राय ने कहा आज का भारत 21वीं सदी का भारत है जहां दोस्तों के साथ दोस्ती और दुश्मनों के साथ उसी के अंदाज में बात की जाती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का इतिहास उलट कर देख लीजिए. यहां पहले सीरियल ब्लास्ट हुआ करते थे. बेकसूर लोगों की जान जाती थी. लेकिन अब भारतीय सैनिक एक गोली में चार चार आतंकियों को मार गिराते हैं. ऐसी ताकत और साहस आज सेना में भरे गए हैं. 

कश्मीर को खाली कर रहे आतंकी 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ही जलवा है जहां आतंकी भय से कश्मीर को खाली कर रहे हैं. पूर्व की सरकार और मौजूदा सरकार के समय वहां का क्या नजारा है किसी से छुपी नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ”पूर्व की सरकार में सैनिक पीट जाते थे लेकिन बंदूक नहीं उठाते थे. मगर आज आतंकियों की सोच से पहले ही हमारे जवान उनकी सीने में गोली दाग देते है. अब सेना के जवानों के ऊपर पत्थर नहीं फूल फेंके जाते हैं. क्योंकि केंद्र सरकार ने नया भारत सबके सामने प्रस्तुत किया है.”

इधर केंद्रीय राज्य मंत्री अपना संबोधन कर रहे थे उधर यह बात भी काफी चर्चित हुई कि जिस विधायक के पिता की पुण्यतिथि समारोह थी वह इसमें शामिल नहीं हुए. हालांकि विधायक के भाई इस समारोह में शामिल थे और कार्यक्रम में उनकी सहभागिता भी थी. गौरतलब है कि पूर्व विधायक स्व नारायण सिंह के दो बेटे भीम कुमार और उदय कुमार हैं. भीम कुमार पहले नबीनगर विधानसभा से राजद के कोटे से विधायक थे. लेकिन अब उनका क्षेत्र बदला और वे गोह से विधायक चुने गए. 

चर्चा है कि आयोजन में बीजेपी के अधिकतर लोग शामिल थे और भीम कुमार के भाई उदय बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर नबीनगर विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. बस यही कारण है कि विधायक भीम पार्टी के एजेंडे को देखते हुए अपने पिता के पुण्यतिथि में मौजूद नहीं रहे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘मिट्टी में मिला देंगे’, बिहार बीजेपी अध्यक्ष का नीतीश कुमार पर करारा हमला, ‘योगी स्टाइल’ में दे डाली ये चेतावनी

[ad_2]

Leave a Comment

free slots win real money