DC vs MI: मुंबई को 20वें ओवर में 5 रनों की थी जरूरत, पढ़ें आखिरी गेंद तक का रोमांचक किस्सा

[ad_1]

Delhi Capitals vs Mumbai Indians IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस सीजन में अब तक कई मैच बेहद रोमांचक हो चुके हैं. इन्हीं मैचों की लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का मैच भी शामिल हो गया है. मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 5 रनों की जरूरत थी और यह मुकाबला आखिरी गेंद तक खिंच गया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा और तिलक वर्मा की पारियों के साथ-साथ टिम डेविड और कैरूमन ग्रीन का परफॉर्मेंस भी अहम रहा. पढ़िए कैसे मैच ने आखिरी गेंद तक का सफर तय किया…

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में मुंबई ने 19 ओवरों तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बना लिए थे. टीम के लिए 20वें ओवर में टिम डेविड और कैमरून ग्रीन बैटिंग कर रहे थे. दिल्ली ने आखिरी ओवर नोर्खिया को दिया. इस ओवर की पहली गेंद पर ग्रीन ने एक रन लेकर डेविड को स्ट्राइक दी. नोर्खिया की दूसरी गेंद पर डेविड आउट होने से बाल-बाल बच गए. मुकेश कुमार ने कैच छोड़ दिया. तीसरी गेंद फिर से डॉट रही. टिम ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक ग्रीन को दी. ग्रीन ने पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक डेविड को दी. इसके बाद आखिरी गेंद पर डेविड ने 2 रन लेकर मुंबई को जीत दिला दी.

मुंबई की जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. टीम के लिए पीयूष चावला ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 22 रन देकर 3 विकेट झटके. पीयूष ने मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल और ललित यादव को शिकार बनाया. जेसन बेहरनडॉर्फ ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और अभिषेक पोरेल को शिकार बनाया. 

यह भी पढ़ें : DC vs MI: मुंबई की रोमांचक जीत के बाद रोहित को एक नहीं बल्कि मिले 3 अवॉर्ड, पढ़ें कितना मिला कैश प्राइज

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

free slot machine games with free spins and bonus