Ambala News: पुलिस केस से नाम हटाने के लिए मांगी रिश्वत! सब इंस्पेक्टर और एजेंट गिरफ्तार

[ad_1]

अंबाला: एंटी करप्शन ब्यूरो ने अंबाला में बड़ी कार्रवाई करते हुए बलदेव नगर पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर समर्पित और उसके एक एजेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि शराब से जुड़े मामले में उसका नाम केस से बाहर निकालने के लिए चौकी इंचार्ज ने एजेंट के जरिए 10 हजार रुपये की मांगी थी. वहीं सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.

शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को मामले की जानकारी दी और बीते मंगलवार को बलदेव नगर चौकी इंचार्ज समर्पित व उसके एजेंट को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि एक्साइज एक्ट में दर्ज एक मामले में सब इंस्पेक्टर समर्पित ने एजेंट के माध्यम से युवक से रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

विभागीय कार्रवाई भी होगी
अफसर ने बताया कि दोनों रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं रिश्वतखोरी के आरोपों में फंसे चौकी इंचार्ज के विरुद्ध अंबाला के एसपी जश्नदीप रंधावा भी कार्रवाई का मन बना चुके हैं. एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो से जानकारी जुटाकर विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 01:11 IST

[ad_2]

Source link

Leave a Comment