[ad_1]
नई दिल्ली:
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. जहां कमाई के मामले में अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा से ‘तू झूठी मैं मक्कार’ दमदार कलेक्शन कर रही है. वहीं पठान के कलेक्शन से फिल्म कोसो दूर दिखाई दे रही है. वहीं फिल्म का फ्राइडे कलेक्शन सामने आ गया है, जो कि कम दिखाई दे रहा है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज के बीच अच्छा कलेक्शन करती दिख रही है.
यह भी पढ़ें
तू झूठी मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले 9 दिनों में काफी अच्छा कारोबार किया. लेकिन नई रिलीज के साथ इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली. TJMM ने पहले वीकेंड यानी 5 दिन में 70 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, दूसरे शुक्रवार को कई नई रिलीज के कारण रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार कम कलेक्शन किया. फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म ने 96.56 करोड़ नेट का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म दूसरे शनिवार को 100 करोड़ तक ती तमाई कर लेगी.
#Exclusive: Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Starrer Tu Jhoothi Main Makkaar Drops On 2nd Friday Due To Too Many New Releases, Set To Cross 100 Cr Nett Tomorowhttps://t.co/qNDMXvpahQ#RanbirKapoor#ShraddhaKapoor#TuJhoothiMainMakkaar#TJMM#BoxOffice@TSeries@LuvFilms
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 17, 2023
बता दें, बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते नई रिलीज आई हैं, जिनमें रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और कपिल शर्मा की ज्वीगाटो रिलीज हुई है. इसके चलते आने वाले हफ्ते फिल्म की कमाई कैसी होगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार फिल्म लव रंजन द्वारा निर्देशत है, जिसे दर्शकों का प्यार मिलता दिख रहा है.
[ad_2]
Source link