[ad_1]
AAP KI ADLAT: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज आप की अदालत में शामिल हुईं। आप की अदालत में स्मृति ईरानी ने बहुत ही संजीदगी से सारे सवालों के जवाब दिए। एक तरफ तो उन्होंने मौजूदा राजनीति पर खुलकर बात की तो वहीं उन्होंने अपने कैरियर अपने जीवन की खास बातें भी शेयर कीं। अपने बचपन और अपने बीते जीवन की बातें साझा करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनपर ईश्वर की कृपा होती है। मैं भी सौभाग्यशाली हूं कि मुझपर भी ईश्वर की असीम कृपा है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि एक साधारण परिवार की लड़की आज इस मुकाम पर पहुंची है, ये प्रभु की ही कृपा है। मैंने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैंने एक साधारण से परिवार से लेकर अबतक का जो सफर तय किया है उसमें मैंने ये देखा है कि लड़कियां जुझारू होती हैं। एक साधारण परिवार की लड़की जो सपने देेखती है और पूरा होने पर खुश होती है। लेकिन ये सच है कि हम हिंदुस्तान की बेटियां हैं और जब-जब आप हमें चुनौती देते हैं हम हर चुनौती का जवाब देने का हुनर बखूबी रखती हैं।
स्मृति ईरानी ने एक सवाल का मजेदार जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि तुलसी से आपको पहचान मिली क्या आप अब भी सीरियल करना चाहेंगी। ईरानी ने कहा कि अब तो मां-बेटे से फुरसत नहीं मिलती तो सास-बहू क्या करूंगी।
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link