[ad_1]
Rahul Dravid reaction on Ravindra jadeja No Ball: बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि टीम का यह फैसला अच्छा नहीं रहा और महज 109 रनों पर भारतीय पारी सिमट गई. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर ट्रैविस हेड जल्द ही आउट हो गए. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्नश लाबुशेन शून्य के स्कोर पर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए हालांकि उनकी यह गेंद नो बॉल रही और उन्हें बड़ा जीवनदान मिल गया. वहीं जडेजा के इस नो बॉल पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जो रिएक्शन दिया वह बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
राहुल द्रविड़ का रिएक्शन वायरल
इस मुकाबले में ट्रैविस हेड का विकेट लेने के बाद जडेजा ने लाबुशेन को भी शून्य पर बोल्ड किया. पर उनकी यह गेंद नो बॉल रही. ऐसे में उन्हें एक बड़ा जीवनदान मिल गया जिसका फायदा उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर उठाया और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. यह वाक्या ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में हुआ. जडेजा के इस नो बॉल को देखकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शॉक नजर आएं. उन्होंने सिर हिलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. द्रविड़ के नाराजगी जताने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंदौर में जडेजा कर रहे हैं कमाल की गेंदबाजी
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा इंदौर में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. वह इस मुकाबले में अबतक 4 विकेट झटक चुके हैं. जडेजा अबतक इस सीरीज में भी गेंद से दोनों मुकाबले में छाए रहे थे. वह दोनों मुकाबले में अपने शानदार बॉलिंग के दम पर मैन ऑफ द मैच भी बने थे. ऐसे में टीम को यही उम्मीद है कि वह फिर से इंदौर में मैजिकल गेंदबाजी करेंगे.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link