[ad_1]
बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में भी सामने आया है। यहां कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के घर को ‘आधा पाकिस्तान’ कहने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि भाजपा विधायक के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी ने की शिकायत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिनेश गुंडू राव की मुस्लिम पत्नी तबस्सुम राव उर्फ तब्बू राव की शिकायत के आधार पर यतनाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह धारा दो समूहों के बीच दुश्मनी तथा नफरत पैदा करने वाले कृत्यों से संबंधित है।
क्या दिया था बयान
बता दें कि यतनाल ने रविवार को कहा था कि ‘‘गुंडू राव के घर में पाकिस्तान है। उनके घर में आधा पाकिस्तान है।’’ तबस्सुम ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए यतनाल की इस टिप्पणी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और उन्हें आड़े हाथों लिया। तबस्सुम ने कहा कि ‘‘ मैं नहीं जानती कि बसनगौड़ा पाटिल यतनाल कौन हैं। उन्होंने कहा कि दिनेश गुंडू राव का घर ‘आधा पाकिस्तान’ है। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। मैं राजनीति में नहीं हूं।’’
‘मुस्लिम कार्ड से तंग आ गई हूं’
उन्होंने आगे कहा कि ‘‘ क्या ये भाजपा की राजनीति है? वे मुद्दों पर बात कर सकते हैं। वे ‘भारत माता’ कहते हैं लेकिन क्या वे महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते? दिनेश राजनीति में हैं। अगर वह (यतनाल) उनके बारे में बात करते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे इसमें घसीटा जाना पसंद नहीं है। मैं मुस्लिम कार्ड से तंग आ चुकी हूं। आप इसे कब तक खेलेंगे?’’ (इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें-
‘NRC लागू हुआ तो देश को जला देंगे’, केंद्रीय मंत्री को मिला बंगाली में लिखा लश्कर-ए-तैयबा का लेटर
[ad_2]
Source link