[ad_1]
रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हजारीबाग से सामने आया है, जिसे जानने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई थी. यहां पौधारोपण के नाम पर किसानों से करोड़ों की ठगी की गई है. मामला हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है.
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओरिया में एक प्रज्ञा सेवा संस्थान के नाम से 2017-18 से एनजीओ संचालित था. संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार राय के द्वारा हजारीबाग और आसपास के जिले में किसानों की खाली जमीन में मालवार, नीम तथा एराल के पौधे लगाने तथा 6 वर्ष बाद उसे काटकर बिक्री किए जाने से अधिक मुनाफा होने का लालच दिया गया.
किसानों को लगाया चूना
एसपी ने आगे बताया कि प्रदीप कुमार राय द्वारा किसानों से प्रति एकड़ 3000 पौधे लगाने का खर्च 1,65,000 निवेश कराया गया और किसानों को कहा गया था कि उनके रुपए से जमीन लीज लेकर उसमें पौधे लगवा दिए गए हैं. 6 साल बाद जब पौधे बड़े हो जाएंगे तो उन्हें 3000 पौधे के बदले 30 लाख रुपये दिए जाएंगे. लेकिन, 6 साल पूरे होने के पहले ही संस्था के संचालक गायब हो गए. यह पूरा ठगी का मामला लगभग 8 से 10 करोड़ का है.
मुझसे 3 लाख रुपये ठगे
पीड़ित किसान रफीक अंसारी ने बताया कि उन्होंने साल 2018 में 2 एकड़ में पौधे लगाने के लिए संस्था को 3 लाख 3 हजार रुपये दिए थे, जिसके एवज में 60 लाख का चेक दिया गया था. साथ में जमीन और पौधे का एग्रीमेंट भी किया गया था. साल 2024 में अवधि पूरी होने से पहले संस्था के लोग फरार हो गए. जिस जमीन और पेड़ का एग्रीमेंट हुआ था, उसी जमीन का एग्रीमेंट कई और किसान को भी दिया गया है.
एक आरोपी गिरफ्त में
किसानों ने लिखित आवेदन देकर संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार राय तथा जितेंद्र पांडेय के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने प्रदीप राय के सहयोगी जितेन्द्र पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी अब भी फरार है.
.
Tags: Crime News, Farmers, Fraud case, Hazaribagh news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 14:10 IST
[ad_2]
Source link