[ad_1]
रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले की सदर थाना पुलिस को होली पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हूर गांव से हथियारों का जखीरा बरामद किया है, साथ ही इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. दरअअसल गढ़वा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ अपराधी योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हूर गांव के शुभम पासवान के यंहा छापेमारी की गई तो पुलिस के होश उड़ गए.
पुलिस ने आरोपी के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन पिस्टल, चार देसी कट्टा, एक थ्री फिफ्टीन रायफल सहित कुल आठ हथियार बरामद किए हैं, साथ ही सात जिन्दा गोली और दो खोखा बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के उद्भेदन करने वाले अधिकारोंयों को दो-दो हजार एवं पुलिस जवान को एक एक हजार का तत्काल रिवार्ड दिया. पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ लोग योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की तो शुभम पासवान के घर से हथियार का जखीरा बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर दो अन्य पप्पू चौधरी, राकेश चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों का पूर्व मे आपराधिक इतिहास रहा है.
.
Tags: Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 15:16 IST
[ad_2]
Source link