अब नहीं आएंगे फ्रॉड वाले कॉल्स, Truecaller लाया AI Spam Filter फीचर, जानें कैसे करें इनेबल – India TV Hindi

[ad_1]

Truecaller AI Spam Filter- India TV Hindi

Image Source : FILE
Truecaller AI Spam Filter

Truecaller AI Spam Filter: देश के करोड़ों मोबाइल फोन यूजर्स दिन भर आने वाले फ्रॉड यानी फर्जी कॉल्स से परेशान हैं। फर्जी कॉल्स के कारण कई बार लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पिछले दिनों टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने भी टेलीकॉम कंपनियों को फर्जी कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। थर्ड पार्टी कॉलर आईडी ऐप Truecaller ने यूजर्स के फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए AI फिल्टर रोल आउट किया है।

Truecaller का यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है। ऐप में Max प्रोटेक्शन के नाम से यह फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स के स्मार्टफोन पर किसी भी तरह का फ्रॉड या फर्जी कॉल नहीं आएगा। ट्रू कॉलर का यह फीचर हालांकि केवल पेड यूजर्स यानी प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए लाया गया है।

इस तरह इनेबल करें AI Spam Filter

  • Max फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप लॉन्च करना होगा।
  • इसके बाद सेटिंग्स में जाकर Block पर जाना होगा। वहां उन्हें यह नया Max फीचर दिखेगा।
  • पहले यहां केवल दो ही ऑप्शन Off और Basic दिखाई देते थे।
  • जब यूजर्स इसे Off कर देंगे तो उनके नंबर पर अनफिल्टर्ड कॉल्स यानी सभी कॉल्स आएंगे।
  • Basic ऑप्शन चुनने के बाद केवल उन नंबरों से आने वाले कॉल्स ब्लॉक होंगे, जिन्हें कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है।
  • नए Max वाले ऑप्शन को इनेबल करने के बाद यूजर्स को किसी भी संदिग्ध नंबर से कॉल नहीं आएगा।
  • ध्यान रहे कि यह फीचर Truecaller के लेटेस्ट वर्जन में दिखेगा और केवल पेड सब्सक्राइबर्स ही इसे यूज कर पाएंगे।

Truecaller ने इस फीचर को रोल आउट करने से पहले कई तरह के एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया है। इस फीचर को केवल Android यूजर्स के लिए लाया गया है। iOS पर किसी भी तरह के थर्ड पार्टी कॉलर आईडी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Nothing Phone (2a) के बाद Carl Pei ने की बड़ी तैयारी, 20 मार्च को लॉन्च होगा तगड़ा प्रोडक्ट



[ad_2]

Source link

Leave a Comment