BJP Candidate List: 'मेहमानों के लिए नई चादर बिछानी…', लोकसभा का टिकट न मिलने पर बोले BJP सांसद रमेश बिधूड़ी

[ad_1]

Delhi Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच पर अपने उम्मीदवार का ऐलान शनिवार को कर दिया. पांच में से चार सीटों के उम्मीदवार बदल दिए गए हैं जिनमें दक्षिणी दिल्ली सीट भी है. यहां से रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की जगह रामवीर बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं उम्मीदवारी जाने के बाद रमेश बिधूड़ी की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि हम तो घर के लोग हैं ये तो मेहमान हैं.’

रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”कभी-कभी मेहमान के लिए साफ-सुथरी चादर बिछानी पड़ती है. ये तो मेहमान है. हम तो घर के लोग हैं. घर की इज्जत रखनी है. घर के विचार के आगे  बढ़ाना है. घर के मान-सम्मान को बढ़ाना है. उसके लिए काम करना है.” रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे. पिछले साल उन्होंने लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान बीएसपी के सांसद को लेकर आपत्तिजनक बात कह दी थी जिसके बाद जेपी नड्डा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.

इन तीन सीटों पर भी बदले हैं उम्मीदवार
बीजेपी ने 2024 चुनाव में रमेश बिधूड़ी के अलावा मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन और परवेश वर्मा को टिकट नहीं दिया है. मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली सीट से सांसद हैं. बीजेपी ने इस सीट से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है. हर्षवर्धन चांदनी चौक से सांसद हैं जबकि परवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से सांसद हैं. 2019 में बीजेपी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में उम्मीदवार बदले थे.

बाकी सीटों पर 2014 के प्रत्याशियों को ही रिपीट किया था. ऐसे में ये चारों पिछले एक दशक से सांसद हैं. इन चारों को टिकट न दिए जाने के पीछे एंटी-इन्कंबेंसी को भी एक फैक्टर माना जा रहा है. वहीं, बीजेपी नए लोगों को मौका देना चाहती है इसलिए भी सीट पर उम्मीदवार बदले गए हैं. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लगे पोस्टर्स, जानें पूरा मामला

[ad_2]

Leave a Comment

gambling websites