[ad_1]
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनीति के अजेय योद्धा है. वे पांच बार सांसद, छह बार विधायक और साढ़े 16 साल तक प्रदेश के सीएम रहे. वर्तमान में वे बुधनी विधानसभा से विधायक हैं. खास बात यह है कि राजनीति में कदम रखने के बाद शिवराज सिंह चौहान हर साल दो साल में एक नए पद से नवाजे गए. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब तक 12 चुनाव लड़े हैं, जिनमें से वे महज एक ही चुनाव हारे. साल 2003 में पार्टी ने उन्हें तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह के सामने राद्यौगढ़ सीट से उतारा था. यह चुनाव शिवराज सिंह चौहान हार गए थे, लेकिन प्रदेश से दिग्विजय सिंह सरकार की रवानगी हो गई थी.
शिवराज सिंह चौहान साल 1972 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने. 1975 में मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष रहे. आपातकाल के विरूद्ध भूमिगत आंदोलन में भाग लिया और 1976-77 में भोपाल जेल में तथा अन्य अवसरों पर राजनीतिक आंदोलनों के दौरान निरूद्ध रहे. 1977-78 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल के संगठन सचिव बने. इसके बाद 1978-80 में एबीवीपी मध्य प्रदेश के संयुक्त सचिव एवं 1980-82 में इसके महासचिव बने. साल 1982-83 में एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने.
क्या रहा है शिवराज सिंह का राजनीतिक इतिहास
साल 1984-85 में भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के संयुक्त सचिव,1985-88 में महासचिव एवं 1988-91 में इसके अध्यक्ष बने. पहली बार साल 1990 में विधानसभा से विधायक चुने जीते, हालांकि 23 नवंबर 1991 को सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया और साल 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा विदिशा संसदीय सीट छोड़ने पर शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़े और जीते. साल 1991-92 में अखिल भारतीय केसरिया वाहिनी के संयोजक बने. 1992 से अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव, 1992-94 में महासचिव बने. 1992-96 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति, 1993-96 में श्रम और कल्याण संबंधी समिति, 1994-96 में हिन्दी सलाहकार समिति एवं 1995-96 में सभा की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति के सदस्य, 1996 में ग्यारहवीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
1996-97 में शहरी और ग्रामीण विकास संबंधी समिति एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने. 1997-98 में शहरी और ग्रामीण विकास संबंधी समिति के सदस्य और बीजेपी मध्य प्रदेश के महासचिव बने. 1998 में बारहवीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए. 1998.99 में प्राक्कलन समिति, शहरी और ग्रामीण विकास संबंधी समिति, ग्रामीण क्षेत्र और रोजगार मंत्रालय संबंधी इसकी उप समिति. दो एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने. 1999 में तेरहवीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए. 1999.2000 में कृषि संबंधी समिति, 1999-2000 और 2000-2001 में सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति एवं 2000 से संचार मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने. 2002 में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव. 2003 में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बने. 2004 में चौदहवीं लोकसभा के सदस्य पांचवी बार निर्वाचित हुए. मई 2005 बीजेपी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बने.
2005 में बने मध्य प्रदेश के सीएम
शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार 29 नवंबर 2005 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. 6 मई 2006 को उप चुनाव में बारहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. 10 मई 2006 को लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया. विधान सभा सदस्य के रूप में 12 मई 2006 को शपथ ग्रहण की. 10 दिसंबर 2008 तक मुख्यमंत्री रहे. सन् 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित एवं 12 दिसम्बर 2008 से 9 दिसम्बर 2013 तक मुख्यमंत्री रहे. साल 2013 में चौथी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित. 14 दिसंबर 2013 से 12 दिसंबर 2018 तक मुख्यमंत्री रहे. साल 2018 में पांचवी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए. 23 मार्च 2020 से 11 दिसंबर 2023 तक मुख्यमंत्री रहे. साल 2023 में छठवीं बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए.
5 मार्च 1959 को जन्मे थे शिवराज सिंह चौहान
बता दें शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को सीहोर जिले के ग्राम जैत में किसान परिवार प्रेम सिंह चौहान के यहां हुआ था. शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान व दो पुत्र कार्तिकेय कुणाल हैं. शिवराज सिंह चौहान की शैक्षणिक योग्यता एमए है. शिवराज सिंह चौहान की अभिरुचि संगीत, आध्यात्मिक साहित्य, भ्रमण में है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जबलपुर लोकसभा सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार, जानें उनके बारे में
[ad_2]