[ad_1]
UP News: बस्ती में एंटी करप्शन की टीम ने रोजगार सेवक को रंगे हाथों आज (बुधवार) धर दबोचा. रोजगार सेवक ने प्रधान प्रतिनिधि से 50 हजार मांगे थे. प्रधान प्रतिनिधि रतन लाल ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी. मामला विकास खंड बनकटी का है. आरोप है कि रोजगार सेवक निशुल्क सरकारी योजनाओं के लिए भी पैसे की मांग करता था. विभिन्न योजनाओं में रिश्वत मांगे जाने से प्रधान प्रतिनिधि परेशान हो चुके थे. काम की मंजूरी के लिए एक बार फिर रोजगार सेवक अब्दुल रहीम ने 50 हजार की मांग की थी. फरियादी ने तंग आकर एंटी करप्शन ब्यूरो से रिश्वत मांगने की शिकायत कर दी.
भारी पड़ा प्रधान प्रतिनिधि से रिश्वत की मांग करना
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया. आरोपी को पकड़ने के लिए फरियादी की मदद ली गई. विकास खंड बनकटी मुख्यालय के गेट पर एंटी करप्शन की टीम मुस्तैद थी. काम की स्वीकृति के लिए 50 हजार की मांग रोजगार सेवक ने की. घात लगाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने रोजगार सेवक अब्दुल रहीम को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई से बनकटी मुख्यालय में हड़कंप मच गया. एंटी करप्शन की टीम आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई.
50 हजार रकम के साथ पकड़ा गया रोजगार सेवक
कोतवाली में रिश्वतखोर रोजगार सेवक से पूछताछ की जा रही है. फरियादी की पत्नी मंजू देवी आम कुंज ग्राम प्रधान हैं. उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक अब्दुल रहीम और जेई अरविंद पाठक लगातार घूस मांग रहे थे. मामला बारात घर के सामने पोखरा खुदाई कार्य से जुड़ा है. रिश्त देने से इंकार करने पर आरोपी परेशान करने लगे. तंग आकर एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकयत कर दी. आज 50 हजार रुपये रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया है.
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि कोतवाली में रोजगार सेवक अब्दुल रहीम निवासी सुरापार थाना लालगंज के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव, भीमशंकर मिश्रा, महेश कुमार दुबे, उदय प्रताप यादव, राघवेंद्र यादव, मोहित कुमार, विवेक जायसवाल, अमित यादव, प्रियेश कुमार शामिल रहे.
[ad_2]