[ad_1]
Harayana News: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के स्टेट प्रेसिडेंट और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की हत्या मामले में हरियाणा में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर हमलावर है. अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का भी बयान सामने आया है जिन्होंने बीजेपी पर कानून-व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”हरियाणा में सरेआम हुई गोलीबारी में इनेलो नेता नफे सिंह जी की मौत बेहद दुखद है. उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. बीजेपी ने हरियाणा की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. पुलिस को बदमाश पकड़ने के काम में लगाना था लेकिन बीजेपी ने हरियाणा की पुलिस को किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगा रखा है.” उधऱ, हरियाणा में आप के नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि जब नफे सिंह पर गोली चली तब सीएम मनोहर लाल खट्टर झज्जर में ही थे, जब सीएम के उसी जिले में रहते हुए एक नेता पर गोली चलाई जा सकती है तो फिर आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है. इस घटना से आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है.
किसान आंदोलन के बहाने सीएम केजरीवाल का हमला
बता दें कि बीते 10 दिन से अधिक वक्त से पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली में एंट्री के लिए जुटे हुए हैं लेकिन बैरिकेड के जरिए हरियाणा की पुलिस उन्हें रोक रही है. सीएम केजरीवाल का तंज इसी के संदर्भ में था. नफे सिंह की गाड़ी पर तब हमला हुआ जब वह बराही फाटक से गुजर रहा था. नफे सिंह के अलावा तीन और लोगों को गोलियां लगीं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो का बहादुरगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि नफे सिंह को शरीर पर कई जगह गोलियां लगी थीं और बहुत ज्यादा खून बह गया था जिस वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सकी. उधर, अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि हरियाणा पुलिस की पांच टीम मामले की जांच में जुट गई है.
[ad_2]