[ad_1]
सिंगापुर: सिंगापुर की अदालत ने सड़क दुर्घटना में घायल हुई भारतीय मूल की एक महिला पुलिस कर्मी को भारी-भरकम मुआवजा देने का आदेश दिया है। मामला वर्ष 2016 का है। यहां दुर्घटना में घायल हुई भारतीय मूल की महिला पुलिसकर्मी को 34 लाख सिंगापुर डॉलर का मुआवजा देने का आदेश दिया। बता दें कि सिंगापुर में भारतीय मूल की यह पुलिसकर्मी 2016 में अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थीं और इसी दौरान एक दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इसके बाद गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में भर्तीय कराया गया। कई महीने तक इलाज और सर्जरी के बाद महिला की हालत में सुधार आ सका।
लिहाजा सिंगापुर की एक अदालत ने पीड़ित महिला को 34 लाख सिंगापुर डॉलर (25 लाख अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा देने का आदेश दिया। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने 13 फरवरी के आदेश के हवाले से अपनी खबर में कहा कि 39 वर्षीय रजीना शर्मा राजंद्रन और उनके पति थेवासिगमानी पेरियासामी मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि इसी दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई।
दोनों पक्षों में बंटेगी मुआवजे की राशि
खबर के अनुसार, उनके पति को मुआवजे की 75 प्रतिशत राशि मिलेगी जबकि अन्य मोटरसाइकिल चालक जसमानी जाफर को शेष 25 प्रतिशत राशि प्राप्त होगी। मामले के अनुसार दो नवंबर, 2016 की सुबह रजीना और उनके पति सेंट्रल एक्सप्रेसवे के किनारे आयर राजाह एक्सप्रेसवे की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि इसी दौरान जसमानी की मोटरसाइकिल से उनके दोपहिया वाहन की टक्कर हो गई। इस हादसे में रजीना गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इसके अनुसार, उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां वह चार महीने से अधिक समय तक भर्ती रही थीं और इस दौरान उन्हें कई चिकित्सा प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा था। (भाषा)
यह भी पढ़ें
21वीं सदी में अब और ताकतवर बनेगी भारतीय सेना, पीएम मोदी के इस कदम से पाक-चीन में खलबली
[ad_2]
Source link