38 लाख रुपये लेकर बैंक से निकला मुनीम, लूट ले गए लुटेरे, Video वायरल

[ad_1]

मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हड़कंप मच गया है. यहां लुटरों ने एक व्यापारी से 38 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. घटना मंदसौर की पिपलिया मंडी में 3 नवंबर को दिनदहाड़े घटी. इस घटना के बाद नाराज व्यापारियों ने मनासा-मंदसौर रोड पर जाम लगा दिया. व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लूट की इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद पुलिस आधे तक मौके पर नहीं पहुंची.

जानकारी के मुताबिक, पिपलिया मंडी आईसीआईसीआई बैंक की शाखा है. व्यापारी रूपचंद होतवानी के मुनीम लाला उर्फ वीरेंद्र 3 नवंबर की दोपहर यहां पहुंचे. उन्होंने किसानों को भुगतान करने के लिए बैंक से 38 लाख रुपये निकाले. वे ये रुपये ले जाने के लिए बाइक पर सवार हुए ही थे कि दूसरी बाइक पर सवार एक बदमाश ने उन्हें दबोच लिया. पहले से ही मुनीम के लिए इंतजार कर रहे बदमाश ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और साथी के साथ फरार हो गया.

देखते ही देखते मच गया हड़कंप
घटना होते ही मुनीम ने व्यापारी रूपचंद को इसकी खबर दी. खबर सुनते ही उनके होश उड़ गए. उन्होंने पहले पुलिस और फिर व्यापारियों को इसकी सूचना दी. 38 लाख की लूट की खबर लगते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया. उन्होने सड़क जाम कर दिया. आरोप है कि व्यापारियों की सूचना के बाद भी पुलिस तत्काल मौके पर नहीं आई.

Tags: Mandsaur news, Mp news



[ad_2]

Source link

Leave a Comment