[ad_1]
सय्यद कयम रजा/पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पिछले 2 साल से एक रेप पीड़िता मुकदमा लिखवाने के लिए कानून की दहलीज के चक्कर काट रही थी. हालांकि, 2 साल के बाद न्यायालय के आदेश पर रेप पीड़िता की फरियाद दर्ज कर ली गई. वहीं, मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत जिला के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि 15 अगस्त 2021 को वह किसी काम से बीसलपुर गई थी. वहां रामलीला मैदान के पास एक कार खड़ी थी, जिसमें से दो अज्ञात व्यक्ति उतरे और पीड़िता को जबरन गाड़ी में बिठा लिया दोनों आरोपियों ने तमंचे के बल पर पीड़िता को रेलवे क्रॉसिंग के पास ले गए. जहां दोनों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता ने इस पूरी घटना को लेकर जब पुलिस का सहारा लेना चाहा तों उसका शिकायती पत्र तो ले लिया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद पीड़िता को मजबूरन न्यायालय की शरण में जाना पड़ा और 2 साल के बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर वरुण और हरीश नाम के दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
.
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 12:43 IST
[ad_2]
Source link