[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Special Function Organized For Mahadalits On August 15; Independence Day Programme In Patna; Bihar Bhaskar Latest News
पटना32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पटना के डीएम डॉ.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में बैठक की गई। डीएम ने जिले के महादलित समुदायों के गांव, टोला या मुहल्ले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है। इन जगहों पर उस जगह के महादलित समाज से आने वाले सब से बुर्जुग व्यक्ति से झंडोत्तोलन कराने का निर्देश दिया।
पटना जिले में 60 महादलित बस्ती
पटना जिले में कुल 60 महादलित बस्ती हैं। इन बस्तियों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो आदेशनुसार झण्डोत्तोलन कार्यक्रम को कराने की जिम्मेदारी लेंगे। इसके साथ साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी अपने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले महादलित टोलों में पदाधिकारियों को लगा कर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन
ये सभी पदाधिकारी संबंधित महादलित टोलों में सरकार के निदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, झंडोत्तोलन एवं अन्य कार्यक्रम कराएंगे। साथ ही साथ इन सभी जगहों पर झंडोत्तोलन के बाद पदाधिकारियों की ओर से संबोधन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link